टनकपुर

टनकपुर: मैक्स जीप ट्रक से टकराई, हादसे में 11 श्रद्धालु हुए घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में रविवार देर रात एक मैक्स वाहन संख्या यूके04ई 9903 पास में ही खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में रफादपुर गांव, कासगंज, यूपी निवासी ग्यारह श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Ad

मैक्स वाहन में सवार घायलों में 35 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश, 32 वर्षीय देववती पत्नी योगेश कुमार, 16 वर्षीय अंकित पुत्र योगेश कुमार, 13 वर्षीय ममतेश पुत्र योगेश कुमार, 16 वर्षीय कुलदीप पुत्र हीरालाल, 40 वर्षीय महारानी पत्नी मित्रपाल, 45 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र पोखपाल, 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र नववत, 22 वर्षीय काजल पत्नी कृपाल, 45 वर्षीय गीता पत्नी पप्पू और आठ वर्षीय गौरव पुत्र योगेंद्र कुमार शामिल हैं। वहीं कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी है।

Ad