टनकपुर : गांधी मैदान में रामलीला के आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक
टनकपुर। सोमवार को मां पूर्णागिरि तहसील सभागार में एसडीएम आकाश जोशी और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार की अध्यक्षता में नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं नवयुवक रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में गांधी मैदान में आयोजित रामलीला में होने वाली गतिविधि के संबंध में चर्चा हुई। एसडीएम के पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पालिका की ओर से गांधी मैदान के ब्लूप्रिंट एवं नक्शे की रिपोर्ट पेश की। जिसमें उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि टनकपुर गांधी मैदान मे 10 प्रतिष्ठान, सुरक्षा की दृष्टि फायर ब्रिगेड वाहन एवं पुतला दहन के लिए जगह चिन्हित की गई है। वहीं खाली परिसर में जनता के बैठने व मंच की जगह है। बैठक में सीओ शिवराज सिंह राणा, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, रामलीला कमेटी के संरक्षक विशाल अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मयंक पंत, नीरज सिंह, नितिन गुप्ता, सुनील शरन, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, वरिष्ठ व्यापारी कैलाश कलखुड़िया, मोहित गड़कोटी, राकेश अग्रवाल, नासिर, रवि कुमार, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।