टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : खनन कारोबारियों ने निकाली ‘धन्यवाद रैली’ निकाली, साथ ही सीएम से की नायकगोठ में कांटा खोलने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के खनन कारोबारियों ने केंद्र सरकार व सीएम धामी के लिए धन्यवाद रैली निकाली। रैली निकाल कर धन्यवाद इसलिए दिया गया कि केंद्र सरकार ने शारदा खनन लीज को पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। वो भी सीएम धामी के विशेष प्रयास के बाद। इसलिए केंद्र सरकार व सीएम धामी के प्रति आभार जताया गया। खनन कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिलना है, इसलिए आभार रैली निकालना तो बनता ही है।

Ad


बुधवार को शारदा खनन शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने पंचमुखी महादेव धर्मशाला, महादेव चौराहा, चड्डा चौराहा, राजाराम चौराहा, मुख्य बाजार में बाइक रैली निकाली। रैली के दौरान खनन लीज की अवधि बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार व सीएम का आभार जताया। बाद में खनन कारोबारियों ने सीएम कैंप कार्यालय पहुंच कर वहां मौजूद कर्मचारी को शारदा अपस्ट्रीम के नायकगोठ में कांटा खोलने की मांग को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। धन्यवाद रैली में दीपक सिंह बिठ्ठल, यूनियन उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, कमल सिंह ठाकुर, अशोक मुरारी, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, दीपक पचोली, विशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, कमलेश प्रजापति, जतिन चंद, अनिल चंद, करन सिंह, भीम सिंह, जगदीश चंद, संजय आदि शामिल रहे।

Ad