टनकपुर : 15 से शुरू होगा खनन कार्य, टीम ने पूरा किया सर्वे कार्य

टनकपुर। शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम खनन क्षेत्र में सीमांकन के लिए 180 पिलर बनाए जाएंगे। शारदा रेंज वन विभाग ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं। रेंजर पीसी जोशी ने बताया है कि ठेकेदार को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा खनन क्षेत्र में चलने वाले वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दून से आई जल एंव मृदा आयोग टीम ने खनन साम्रगी की मात्रा के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। तीन दिन तक चले सर्वे के बाद पहले चरण में 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 15 दिसंबर से खनन कार्य शुरू हो जाएगा।


