टनकपुर : नाबालिग लड़की को पुलिस ने हरदोई से बरामद किया, आरोपी युवक के खिलाफ POCSO सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
टनकपुर/चम्पावत। पांच दिन से गुमशुदा एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने हरदोई जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया है। साथ ही नाबालिग को ले जाने वाले आरोपी युवक को भी दबोच लिया गया। आरोपी के खिलाफ POCSO सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वर्तमान में पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र (स्थाई निवासी कानपुर जिले के तात्या टोपे निरबिठूर) में रहने वाली एक महिला के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटी 27 सितंबर को घर से गुस्सा होकर कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने किशोरी को 23 वर्षीय शोवित यादव निवासी ग्राम अमरोली कोतवाली देहात हरदोई उत्तर प्रदेश के घर से बरामद किया हैं। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) 87, 65 व 3/4 POCSO वृद्धि कर न्यायालय में पेश किया गया है।