टनकपुर : नाबालिक हुआ लापता, शारदा के किनारे कपड़े दिखाई देने पर जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

टनकपुर/चम्पावत। नगर के वार्ड नंबर 9 घसियारा मंडी का एक नाबालिग पिछले दस दिनों से लापता है। वह घर से कबाड़ बीनने को निकला था। इस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आज गुरुवार को नाबालिक के कपड़े शारदा नदी के किनारे मिले। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शारदा नदी में नहाने गया होगा और नहाने के दौरान डूब गया होगा। सीसीटीवी फुटेज में एक थैली में कबाड़ लेकर नाबालिग नदी की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। शारदा घाट के नीचे खड़िया फैक्ट्री के सामने नाबालिक के कपड़े बरामद हुए हैं। इधर पुलिस और गोताखोर टीम खोज में जुट गई है। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि परिजनों ने कपड़े से पहचान की है। 19 अगस्त को वह घर से निकला था और घर नहीं आया काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। नाबालिग की मां ने तहरीर में बताया कि वह घर से काम के लिए निकला था। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि लापता 16 वर्षीय अजय पुत्र मूलचंद निवासी घसियारा मंडी का रहने वाला है।