जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर # विधायक व एडीएम ने लिया जलभराव से हुए नुकसान का जायजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रविवार को हुई भीषण बारिश के चलते पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र के मैदानी इलाके में जगह जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल भराव की वजह से हुए नुकसान की ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को सूचना दी थी। इस पर राजस्व विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर जाकर जेसीबी की मदद से जल निकासी के उपाय किए गए। साथ ही राजस्व निरीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र में क्षति का आंकलन किया। सोमवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी व एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने एसडीएम हिमांशु कफलटिया, तहसीलदार डा.ललित मोहन तिवारी, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रदीप जुकरिया, राजस्व उपनिरीक्षक अमर सिंह मंगला, वीरेंद्र सिंह एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ बनबसा, बमनपुरी, पथरिया, बुधनी, देवीपूरा, भैसाझाला, सैलानीगोठ, बिचाई आदि ग्रामों का भ्रमण कर आपदा से हुई क्षति का आंकलन एवं निरीक्षण किया। इस दौरान नौ पौल्ट्री फार्म मालिकों को कुकुटपालन अंतर्गत अधिकतम 5000 प्रति मालिक की दर से 41500 की राहत सहायता मौके पर वितरित की गई। घरेलू सामग्री क्षति अंतर्गत दो परिवारों को 4000 रुपये वितरित किए। एसडीएम हिमांशु कफ़लटिया ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा क्षति का आकलन एवं आख्या उपरांत शेष परिवारों को नियमानुसार आपदा राहत सहायता वितरित की जाएगी तथा राष्ट्रिय सड़कों, पुलों की विभागीय तकनीकी जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। जल निकासी हेतु पुराने नालों पर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।