टनकपुर # विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया 1.81 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

टनकपुर। विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने क्षेत्र में 1.81 करोड़ रुपये से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मंगलवार को विधायक व चेयरमैन ने नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत मुख्यमन्त्री घोषणा / राज्य वित्त एवं 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने वार्ड नंबर 04 में बंशीधर जोशी के घर से महीसुददीन के मकान तक सड़क / नाली निर्माण कार्य रुपये 11.60 लाख, वार्ड नंबर 05 मे रोडवेज वर्कशाप रोड में इण्टरलॉक टाईल्स रुपये 4.33 लाख, वार्ड नंबर 06 में दयानन्द स्कूल मार्ग में इण्टरलॉक टाईल्स का कार्य 6.75 लाख, वार्ड नंबर 09 में राजेन्द्र बहादुर के मकान से अमित व रोशन के मकान तक सड़क निर्माण 24.65 लाख, नगर पालिका में बारात घर सौन्दर्यीकरण कार्य रुपये 8.06 लाख, वार्ड नंबर 03 अम्बेडकर नगर को जाने वाले मार्ग का सुधारीकण एवं चौडीकरण का कार्य रुपये 4.47 लाख, वार्ड नंबर 02 में गांधी मैदान के सामने दो दुकानों का निर्माण रुपये 5.72 लाख, वार्ड नंबर 07 में यात्री सैड का निर्माण रुपये 8.59 लाख, वार्ड नंबर 08 में फुटपाथों पर इण्टरलॉक टाईलस रुपये 107.76 लाख (कुल 181.93) लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर विधायक गहतोड़ी ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों में जितनी भी धनराशि की अतिरिक्त आवश्यकता पड़ेगी उसको सरकार से अनुदान दिलाया जायेगा। विधायक ने वार्ड नंबर चार रेलवे ऐरिया, वार्ड नंबर 09 शिशु मन्दिर के पीछे एवं वार्ड नंबर 03 अम्बेडकर नगर में जनता की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, अवर अभियन्ता वसीम जावेद, सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, हुमा अंसारी, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, अमित भट्ट, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट, नामित सभासद कलावती कापड़ी, पालिका कर्मचारी विनोद चन्द्र बिष्ट, बसंतराज चंद, शकुन सक्सेना, हरीश भटट, पूरन सिंह मेहरा, हिमांशु भारद्वाज, किरन देवी, निगम गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
