टनकपुर : पालिका प्रशासन ने लोगों के लिए खतरा बने सांडों को पकड़कर पहुंचाया गौशाला
टनकपुर। नगर पालिका परिषद एवं पशु पालन विभाग के कर्मियों ने नगर में लोगों के लिए खतरा बने सांडों को पकड़कर कालाझाला स्थित गौशाला पहुंचाया।
सड़क पर लावारिस घूमने वाले सांड लोगों के लिए हमेशा खतरे का सबब बने रहते हैं। कई वार ये लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर चुके हैं। इस पर एसडीएम आकाश जोशी ने नगर में घूम रहे लावारिस सांडों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाने के निर्देश जारी किए थे। जिस पर सोमवार को ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशन में नगरपालिका कर्मियों ने पशुपालन विभाग के कर्मियों के सहयोग से आवारा घूम रहे सांडों को पकड़ कर गौशाला एवं सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया लंबे समय से आवारा जानवरों द्वारा लोगों पर हमला करने के मामले सामने आ रहे थे। ऐसे जानवरों को आज पकड़ कर कालाझाला गौशाला भेजा गया। रेस्क्यू टीम में डॉ. विजय प्रजापति, संजीव, वैंकटेश, अरुण, अमित, सुधीर, अनुराग दुबे, करण नेगी आदि शामिल रहे।