टनकपुर : काली नदी में होने वाली डेमो प्रतियोगिता में भाग लेंगे 136 राफ्टर

टनकपुर/चम्पावत। 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार जिले के टनकपुर के काली नदी में राफ्टिंग के डेमो को लेकर तैयारी तेज हो गई। बुधवार को भी स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने डेमो के प्रारंभिक प्वाइंट चरण मंदिर से अंतिम प्वाइंट बूम तक का जायजा लिया। साथ ही सड़क और रास्ते का निरीक्षण किया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि रास्तों का मरम्मत कार्य चल रहा है। इसकी मौखिक सूचना विभाग को दे दी है। डेमो प्रतियोगिता में 136 राफ्टर हिस्सा ले रहे हैं।

बीते दिनोंं एसडीएम आकाश जोशी ने लोनिवि पीआईयू को सड़क मरम्मत के लिए कहा था। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने फुटबाल कोच गौरव खोलिया के साथ बुधवार को आयोजन स्थल का जायजा लिया। स्टेडियम प्रभारी ने बताया कि अभी चरण मंदिर पास रास्ते की मरम्मत आदि का कार्य चल रहा है। ब्रह्मकुंड, काकड़ी घाट और बूम मंदिर के पास भी कार्य भी हो रहा है।