टनकपुर : 24वें लायंस दीपावली मेले का पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
6 से 15 वर्ष के बच्चों ने किया संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों के हवाई झूले, स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल रहे मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र
टनकपुर/टनकपुर। लायंस क्लब टनकपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रथम दिवस पर नन्हें-मुन्ने बाल कलाकारों ने गणेश वंदना, कुमाऊंनी, पंजाबी, राजस्थानी, गढ़वाली गीतों पर अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने लायंस क्लब को भव्य आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधित्व पर भी क्षेत्रीय जनता एवं आयोजन समिति को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा समय समय पर मेडिकल कैंप, नेत्र चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग समेत महिलाओं के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर सराहनीय कार्य किए जाते हैं। क्लब अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है।
लायंस क्लब अध्यक्ष टनकपुर अनुराग अग्रवाल ने लायंस क्लब द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यक्रम का ब्योरा प्रस्तुत किया। साथ ही कार्यक्रम के सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सचिव गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम में सहयोग दे रहे पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, तहसील, मेडिकल सहित अन्य सहयोगी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय अग्रवाल द्वारा किया गया। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों के हवाई झूले, स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल रहे। लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, मेला डायरेक्टर रचित मेहरोत्रा, पुनीत शारदा, शलभ शर्मा, मोहित अग्रवाल, राजीव आर्या, आलोक अग्रवाल, संजय छतवाल, अंकित अग्रवाल, क्रान्ति मोहन सक्सेना, दीपक शारदा, नरेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक छतवाल, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

