चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान, लोगोंं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगरपालिका परिषद टनकपुर की ओर से रेलवे परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान को स्टेशन परिसर से वार्ड नंबर 3 व 4 के साथ ही स्टेशन चौक तक चलाया गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान कीटनाशक दवाइयों व चूने का छिड़काव भी किया गया।

अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि पूर्णागिरि मेला चरम पर है। जिसके मद्देनजर स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे परिसर के आसपास सहित कई अन्य वार्डो में स्वच्छ भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि भारत एक स्वच्छ देश बने और इसी सपने को साकार करने के लिये देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक अभियान चलाया, जिसको स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का नाम दिया। हम लोगों को यह प्रण लेना चाहिये कि हम लोग स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करें। बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिये सफाई अति आवश्यक है। इस मौके पर पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, पर्यावरण पर्यवेक्षक राम रतन, राकेश कुमार, उर्मिला देवी, केपीएस इंचार्ज अनुराग दुबे सहित अन्य स्वच्छ कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad