टनकपुर : नव परिवर्तन होलिका कमेटी का गठन हुआ

टनकपुर। वार्ड नंबर सात इमली पड़ाव में हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार होली में होलिका दहन के शुभ धार्मिक कार्य का सुचारू रूप से चलाने को वार्ड के युवाओं की अपील पर नवनिर्वाचित सभामद चर्चित शर्मा की मौजूदगी में वार्डवासियों की सहमति से नव परिवर्तन होलिका कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के लिए दीपक सिंह उर्फ डिम्पल को संयोजक, सोहन भारद्ववाज को संरक्षक, कमल सिंह को अध्यक्ष, अभिनव शर्मा को सचिव, हिमांशु सिंह को उपाध्यक्ष, राधेश्याम को कोषाध्यक्ष, विनय कुमार को उप सचिव, प्रियांशु कुमार को प्रचार मंत्री, हरीश शर्मा को मार्गदर्शक चुना गया। इस मौके पर गुड्डी देवी, नवल किशोर, नत्थू लाल, आशा बिष्ट, नीमा भंडारी, मदन राम, कैलाश प्रजापति, राजेंद्र सागर, राहुल गौतम, शिवम गुप्ता, राम बहादुर, अनुराग सिंह, धीरज सिंह, संतोष देवी आदि मौजूद रहीं।


