क्राइमटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : फ्लैट दिलाने के नाम पर चाची से भतीजे ने हड़प लिए 40 लाख

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दिल्ली की रिहायशी सोसाइटी में फ्लैट और बेटे को जाने माने कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर सगे भतीजे ने अपनी चाची से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। ठगी का एहसास होने के बाद चाची ने भतीजे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टनकपुर के वार्ड-8 निवासी चम्पा तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले वह बेटे को बी-फार्मा कराने और दिल्ली में फ्लैट लेने की सोच रही थी। इसी बीच उसका भतीजा तुषार लोहनी निवासी दिल्ली उनके घर पर आया। पीड़िता ने कहा कि भतीजे ने उसके बेटे को दिल्ली के जाने माने कॉलेज में एडमिशन के साथ ही उन्हें रिहायशी सोसायटी में फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया। आरोप लगाया कि पहले तो भतीजे ने फ्लैट की कीमत 60 लाख रुपए बताई। साथ ही 20 हजार रुपए बेटे के एडमिशन में खर्च की बात कही। भतीजे की बातों में आकर पीड़िता ने मार्च 2020 से जुलाई 2022 तक छह अलग-अलग किश्तों में कुल 40 लाख रुपए उसके खाते में डाल दिए। चाची के फ्लैट दिलवाने और बेटे के एडमिशन के लिए लगातार संपर्क करने के बावजूद भतीजा उसे गुमराह करता रहा। आरोप लगाया कि ठगी का एहसास होने जब भतीजे से पैसे वापसी की मांग की तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से धनराशि वापस दिलाए जाने की मांग की है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

डॉक्टर बनकर वॉर्ड बॉय से लूटे लिए 45 हजार
टनकपुर। टनकपुर उप जिला अस्पताल में एक वॉर्ड-बॉय साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने खुद को डॉक्टर बताकर वॉर्ड बॉय के खाते से दो अलग-अलग किश्तों में 45 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित वॉर्ड बॉय ने साइबर सेल में इसकी सूचना दी है। साइबर सैल की रेनू खत्री ने बताया कि लाल इमली पड़ाव निवासी करमवीर को एक अंजान नंबर से फोन आया। जिसने खुद को उसके जानने वाला डॉक्टर बताया। जिसके बाद झांसे में लेकर उसके खाते से 45 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर सेल प्रभारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

Ad