चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : लायंस क्लब दीपावली मेले में दूसरे दिन गीत संगीत के कार्यक्रमों ने बांधा समां, गानों में जमकर थिरके क्लब के पदाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। गांधी मैदान में चल रहे लायंस क्लब दीपावली के दूसरे दिनों के कार्यक्रमों का शुभारंभ उप जिलाअधिकारी आकाश जोशी, ईओ नगर पालिका परिषद भूपेंद्र प्रकाश जोशी, स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन केडी कापड़ी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद पालीवाल म्यूजिक ग्रुप के अनिल पालीवाल, बासू चोडाकोटी, समेत अन्य कलाकारों द्वारा संगीत संध्या के साथ विभिन्न कुमाऊंनी एवं फिल्मी गानों को प्रस्तुत किया गया। हाल क्या है दिलों का, ठुमक ठुमक, यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे.. समेत कई गीत गाए गए। विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ने मेले को विशेष सहयोग दे रहे लोगों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश जोशी ने लायंस क्लब द्वारा क्षेत्र में किया जा रहे जनहित कार्यों की सराहना की। वही कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के समापन के दौरान पालीवाल म्यूजिक ग्रुप के प्रसिद्ध कलाकार बासु चौड़ाकोटी ने पर्वतीय एवं फिल्मी गानों पर लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों थिरकने को मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा मंच पर संगीत का समां बांधते हुए दर्शक दीर्घा में उपस्थित पदाधिकारी एवं स्थानीय को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। लायंस क्लब के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। बताया कि मेले का समापन कल रात आर्केस्ट्रा नाइट एवं लकी ड्रा के साथ होगा। इस अवसर पर सचिव रचित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, दीपक जैन, अनुराग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दीपक शारदा, पुनीत शारदा, दीपक छतवाल, संजय छतवाल, क्रांति मोहन सक्सेना समेत तमाम लोग मौजूद रहे।