टनकपुर

टनकपुर : डिपो से सागौन के गिल्टे चुराता एक पकड़ा, अन्य फरार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तराखंड वन विकास निगम के लकड़ी डिपो से सागौन के गिल्टे चोरी का मामला सामने आया है। वन कर्मी की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि उसके चार-पांच अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सागौन के दो गिल्टे बरामद हुए हैं। वन निगम के डिपो संख्या तीन के प्लाट प्रभारी मोहन चंद्र जोशी ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात करीब डेढ़ बजे कुछ लोग लकड़ी डिपो संख्या तीन के प्लाट से सागौन के गिल्टे चुरा रहे थे। इसका पता चलने पर उन्होंने आरोपी भैरव दत्त पालीवाल को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया है कि प्लाट प्रभारी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत केस दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है जबकि फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। वहीं इस घटना से चिंतित लोगों ने पहले भी ऐसी घटनाएं होने की आशंका जता संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई न होने के कारण ही आरोपियों का दुस्साहस बढ़ गया है।