चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : रेलवे की भूमि पर काबिज लोगों ने डीएम से लगाई घर और रोजी रोटी बचाने की गुहार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। सड़क किनारे रेलवे भूमि पर काबिज परिवारों ने डीएम नवनीत पांडे के समक्ष घर और रोजी रोटी बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर रेलवे से इस समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई। डीएम ने कहा कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट के निर्देशों के क्रम में जो संभव होगा किया जाएगा।

बुधवार को भाजपा नेता दीप चंद्र पाठक के साथ काबिज दर्जनों परिवारों के सदस्य एसडीएम कार्यालय में डीएम से मिले। उन्होंने कहा कि वह लोग मुख्य सड़क के किनारे करीब 50-60 वर्षों से रह रहे हैं। वह घर पर ही छोटा व्यवसाय कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। बिजली, पानी और भवन कर आदि का भुगतान करते हैं। रेलवे की ओर से बार-बार घर और दुकानों को तोड़ने के लिए भ्रामक रूप से आदेशित किया जाता है और नोटिस चिपकाए जाते हैं। इससे उनके समक्ष गहरा संकट खड़ा हो गया है।

पूर्व में ब्राड गेज लाइन कार्य के दौरान तत्कालीन रेलवे के अधिकारियों से तत्कालीन भाजपा सांसद अजय टम्टा, विधायक कैलाश गहतोड़ी, भाजपा नेता दीप चंद्र पाठक आदि की मौखिक वार्ता हुई, इसमें पुराने पक्के निर्माण को छोड़कर एक बाउंड्री वाल के निर्माण किए जाने की बात हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार रेल विकास और रेल संचालन में बाधक नहीं हैं। इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष हरीश भट्ट, मुकेश राज, उमेश राज, कल्पना देवी, दिनेश प्रजापति, डाॅ. एके सरकार, शमीम अहमद, विजय शर्मा, सगीता शर्मा, मो. आजम खां, इरफान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।