टनकपुर : जनजातीय गौरव दिवस पर खिरद्वारी के राजि जनजाति के लोगों ने पीएम मोदी को सुना
वनराजी परिवारों को हर योजना का लाभ मिलेगा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
टनकपुर/चम्पावत। नगरपालिका सभागार में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के एकमात्र राजि जनजाति ख़िरद्वारी गांव के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे समय से जंगल में रह रहे वनराजी परिवारों को सरकार की हर योजना का लाभ दिया जाएगा।
पीएम ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। सभी को पक्का घर, हर-घर जल, हर घर नल, गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाइल नेटवर्क, मेडिकल यूनिट, उन्नत आजीविका सहित तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पीएम ने कहा कि वन रावतों ने लम्बा संघर्ष किया है, अब उनके संघर्षों का परिणाम सरकार धरातल पर उतारेगी।
उधर, जिला प्रशासन की ओर से खिरद्वारी से वाहनों के माध्यम से 35 वनराजी परिवारों के कुल 53 लोगों को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री को लाइव सुना। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर जनजाति परिवार के लोगों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान कराया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण , समाज कल्याण, कृषि, विद्युत विभाग, हंस फाउंडेशन सहित तमाम विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस दौरान ख़िरद्वारी से आए ग्रामीणों को रेडक्रॉस द्वारा 44 कंबल, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 30 स्वेटर, समाज कल्याण विभाग द्वारा एक व्यक्ति को स्वत:रोजगार का ऋण, कृषि विभाग द्वारा कृषि बीज व उपकरण भी बांटे गए। हंस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड, विकास अधिकारी केएस रावत द्वारा उपस्थित ख़िरद्वारी से आए राजी जनजातीय लोगों को उनके लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक चन्द्र रजवार, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, शशांक गोयल, हरीश भट्ट आदि उपस्थित रहे।