जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : लोगों को किया गया ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक, इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -
ऊर्जा संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ करतीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार।

टनकपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा निगम द्वारा 25 से 30 जुलाई तक ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य‘ पावर / 2047 थीम के अंतर्गत महोत्सव सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को एपीजे अब्दुल कलाम आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय वह मां पूर्णागिरि तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने किया।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, वीडियो और आडियो के जरिए प्रोजेक्टर पर लोगों को निगम की योजनाओं व ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। लोगों को ऊर्जा संरक्षण और संसाधनों के प्रति जागरूकता सन्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने बताया की ऊर्जा निगम की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग और नाटकों के माध्यम से दिखाए, जाने का मकसद लोगों को ऊर्जा के संरक्षण और उसके उचित उपयोग के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। बताया कि वर्ष 2014 में जो उत्पादन क्षमता 248554 मेगा वाट थी, वह बढ़कर अब 400000 मेगा वाट हो गई है। जो कि मांग से 185000 मेगा वाट अधिक है। साथ ही भारत अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारा देश नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों से 163000 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन कर रहा है। साथ ही हम विश्व में तेज गति से नवीनीकरण ऊर्जा क्षमता स्थापित कर रहे हैं। वर्ष 2018 में 987 दिनों में ही गांव का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया गया। साथ ही 18 महीनों में 100 प्रतिशत घरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया गया। इसे दुनिया के सबसे बड़े विद्युतीकरण अभियान के रूप में जाना गया जाना जाता है। सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार के लिए नियम बनाए गए हैं। जिसके तहत रूफ टॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता उत्पादक भी बन सकते हैं। मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय सीमा अधिसूचित की गई है। उपभोक्ता के शिकायतों के समाधान के लिए उपभोक्ता कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान विपिन कुमार वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर, अमित अग्रवाल निर्देशक एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज, उर्मिला चंद, अलप महर, हिमांशु शाह, मानवेन्द्र सिंह चौहान, सहायक अभियंता विद्युत विभाग परविन्द्र सिंह, जिला नोडल अधिकारी टीएचडीसी इंडिया लि0 रवि बुडलाकोटी अन्य अधिकारी, विद्यालयी छात्र व अन्य मौजूद रहे।