जनपद चम्पावत

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवें दिन भी नहीं खुल सका, लोग परेशान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवें दिन भी नहीं खुल सका है। पहाड़ी गिर रहे बोल्डरों के कारण स्वाला के पास मलवा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। उधर, कार्यबहिष्कार के बाद लौटी आरजीबीईएल ने भारतोली के पास मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन वहां भी दिक्कतें बरकरार हैं। स्वाला के पास हाईवे कब तक खुल पाएगा। कोई भी इस बारे में स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है।
बीते शनिवार को स्वाला के समीप करीब 300 मीटर लंबी पहाड़ी भरभरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग में गिर गई थी। इससे एनएच में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। शनिवार शाम तक करीब 265 मीटर में फैले मलबे को हटा लिया गया था। रविवार को पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों के कारण हाईवे खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया था। उसके बाद लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल और एनएच के अभियंता आदि के बीच हुए विवाद के कारण सोमवार से ऑलवेदर रोड की सभी कंपनियां कार्यबहिष्कार पर चली गई थी। उसी दिन से स्वाला और भारतोली में हाईवे खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया था। इधर, बीते मंगलवार को मामले में अभियंता से सुलह के बाद शिवालया कंपनी ने स्वाला में हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया था। प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र राणा ने है कि बुधवार को स्वाला में बारिश और धुंध के कारण हाईवे खोलने का काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर हाईवे खोलने में बाधक बने हैं। कहा मौके पर हालात बेहद खतरनाक हैं।