आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बंद है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, जारी है मलवा हटाने का काम


चम्पावत। कल रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से मलवा आने से जगह जगह सड़कें बंद हो गई हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर मलवा आया है। जिससे एनएच पूरी तरह से ठप है। पुलिस प्रशासन ने फिलहाल यातायात पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला, अमरूबैंड, आठवां मील क्षेत्र में किमी 65, 66, 70, 84, 85, 100, 106, 148 के साथ ही बाराकोट के समीप व घाट पुल के समीप लगातार मलवा आने से जाम लगा हुआ है। एनएच प्रशासन मशीनें लगाकर मलवा हटाने के काम में जुटा हुआ है, लेकिन बारिश के चलते लगातार मलवा आ रहा है और मलवा हटाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। उधर, एक जगह मलवा आने से घाट पनार रोड भी बंद है।

प्रशासन के मुताबिक जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 09 सहित अन्य मोटर मार्ग विभिन्न स्थानों में आवागमन हेतु बन्द हो गए हैं। जिन्हें खोले जाने हेतु सड़क निर्माण विभाग द्वारा सभी मार्गों में जेसीबी व अन्य मशीनों के साथ ही मैन पावर लगाई गई हैं। बारिश में भी लगातार मार्ग खोले जाने का कार्य सुचारू है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी सड़क निर्माण एजेंसियों मार्ग खोले जाने का कार्य सुरक्षात्मक रूप से करें। मशीन ऑपरेटर तथा कार्मिक स्वयं की भी सुरक्षा का ध्यान दें।

