क्राइमनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए तस्कर के अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अब फरार हुए तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।

उत्तराखंड पुलिस गोवंश स्क्वाड टीम को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाढ़ा गांव के खेतों में गौकशी की जा रही है। सूचना पर उत्तराखंड पुलिस गोवंश स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची जहां पर प्रतिबंधित मांस और उपकरण बरामद किया गया। इसी बीच गौ तस्करों ने सुनील सैनी नामक पुलिस कर्मी के ऊपर अंधेरे का फायदा उठाते हुए चाकू से हमला कर दिया। साथ ही तस्करों द्वारा पुलिसकर्मी को जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस गोवंश स्क्वाड टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर मौके पर पहुंचे और सोहलपुर गाढा गांव के क्षेत्र में काबिंग की गई। काबिंग और घेराबंदी के दौरान फरार आरोपियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई। वहीं जवाबी फायरिंग में मोहम्मद जुल्फान (40 वर्ष) पुत्र निसार निवासी ग्राम सोहलपुर गाड़ा नामक एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जबकि फरमान पुत्र निसार निवासी सोहलपुर गाढ़ा और इसरार निवासी माधोपुर कोतवाली गंगनहर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया। वहीं घायल पुलिसकर्मी और घायल तस्कर को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल पुलिसकर्मी की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।