जनपद चम्पावतनवीनतम

जगह जगह बंद है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, सुबह से ही शुरू हो गया मलवा हटाने का कार्य

ख़बर शेयर करें -
पिथौरागढ़ मार्ग पर भारतोली के समीप आया मलवा

चम्पावत। भारी वर्षा के कारण एनएच-09 जगह जगह पर बंद है। एनएच पर यातायात सुचारू करने के लिए जगह जगह आए मलवे को हटाने का र्य रविवार को भी प्रातः से ही जारी है। एनएच चम्पावत-टनकपुर के मध्य में विभिन्न स्थानों के साथ ही लोहाघाट-घाट के मध्य भारतोली में भी पत्थर व मलवा आने से बंद है। इन सभी स्थानों में मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को देर रात्रि तक बंद सड़क मार्गों को खोले जाने का कार्य जारी रहा। एनएच के अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित होकर सड़क मार्गों को खोले जाने का कार्य कराया गया। आज भी सुबह से कार्य जारी है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सावधानी पूर्वक मार्ग को खोले जाने के निर्देश देते हुए जिले में सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत रिस्पॉन्स किया जाय।

उधर, टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग जो शनिवार को अपराह्न में सीम के पास किलोमीटर 32 में पहाड़ से भारी मलवा आने से बंद हो गया था, सड़क निर्माण एजेंसी से प्राप्त सूचना अनुसार उक्त मार्ग किलोमीटर 45 तक छोटे वाहनों हेतु खोल दिया गया है।

भारतोली के समीप मलवा हटाने के काम में जुटी मशीन।
Ad