चम्पावत : मलवा आने से स्वाला व टिपनटॉप में बंद है टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच
चम्पावत। बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के बीच टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार सुबह से बंद है। एनएच में टनकपुर-चम्पावत के बीच मलबा आने से यह रोड दो जगह बंद है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रोड को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। वहीं टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ रोड पर भी भारी मात्रा में मलबा आया है। रोड के बंद होने से पूर्णागिरि धाम की आवाजाही पर ब्रेक लग गए हैं। टनकपुर- जौलजीबी रोड से लगे सीमांत क्षेत्र के गांवों का सड़क संपर्क भी कट गया है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों (स्वांला और टिपनटॉप) पर मलबा आने से वाहनों के आवागमन के लिए 21 अगस्त ही सुबह से बंद है। रोड को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन लगातार मलबा आने से दिक्कत आ रही है। वहीं टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ रोड पर बाटनागाड़ में भारी मात्रा में मलबा आने से आवाजाही बंद है। लोक निर्माण भाग्य सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
