टनकपुर # पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया संयुक्त चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
टनकपुर। बुधवार को नवरात्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स से संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। यहां पर मौजूद रहे विधायक कैलाश गहतोड़ी ने प्लांट का शुभारंभ किया। विधायक गहतोड़ी ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही रिबन काटकर प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी को सुना। इसके बाद विधायक गहतोड़ी ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। नवरात्रि के अवसर पर अस्पताल पर भर्ती मरीजों को फल, पौष्टिक आहार संबंधित किट वितरित किए। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर्स फंड से 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। बताया कि कोरोना प्रथम लहर और द्वितीय लहर में क्षेत्र में जो ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी, अब वह कमी दूर हो गई है। अब मरीजों को ऑक्सीजन संबंधित दिक्कतों का का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, हेमा जोशी, सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, डॉ. उमर, डॉ.वीके जोशी, डॉ.हेमंत शर्मा, डॉ.घनश्याम तिवारी, फार्मेसिस्ट अनिल गड़कोटी, महेश भट्ट, मोहन सिंह समेत तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।