टनकपुर

टनकपुर : पुलिस ने 51 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने बनबसा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से 51 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने जनपद चम्पावत में साइबर क्राइम/अन्य प्रकार के धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारीयों एवं प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया है। पुलिस के मुताबिक महेश कुमार वर्मा पुत्र खीम राम निवासी चन्दनी बनबसा से साइबर ठग ने फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर फोन पे के माध्यम से उनके खाते से 51 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। एसपी ने पुलिस टीम को साइबर ठग की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सर्विलांस सैल की मदद से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैकों की डिलेट तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से साइबर ठग की मुविन खान पुत्र खुशी मुहम्मद, निवासी ग्राम ककराली, थाना अलवर, राजस्थान के रूप में पहचान की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अलवर राजस्थान भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा अलवर क्षेत्र में पहुंचकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिरखास को सतर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा संघन चैंकिग अभियान के दौरान मुविन खान को अलवर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Ad