क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया मोबाइल चोर, पांच फोन बरामद

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। एक घर में घुसकर पांच मोबाइल चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से चोरी किए गए सभी मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

रविवार 24 अगस्त को सबाब खां पुत्र निसार खां निवासी रेलवे क्वार्टर के पीछे वार्ड नंबर 4 टनकपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर पांच मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित सुरागरसी और गहन विवेचना करते हुए अभियुक्त को मात्र 24 घंटे में रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास रेलवे पटरी दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश पुत्र स्वर्गीय दिनेश, निवासी ग्राम औरंगाबाद, थाना कोतवाली, जिला लखीमपुर (उ.प्र.), उम्र 19 वर्ष बताया गया है।

अभियुक्त के पास से चोरी किए हुए ओप्पो कंपनी के 2, रियलमी कंपनी के 2 व वीवो कंपनी का 1 मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाले जाने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 88/2025 धारा 305(a)/317(2) BNS, मु.अ.सं. 645/21, 647/21, थाना विसलपुर, उ.प्र., मु.अ.सं. 101/19, 378/24, कोतवाली पीलीभीत, उ.प्र., मु.अ.सं. 339/17, 372/22, 373/22, 375/22, 129/24, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत (उ.प्र.) में चोरी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चेतन सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक, थाना टनकपुर, तेज कुमार प्रभारी चौकी, मनिहारगोठ, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद यादव शामिल रहे।

Ad