टनकपुर पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को टिहरी से किया गिरफ्तार
टनकपुर। लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए चिटफंड कंपनी दिव्यांश निधि लिमिटेड के संचालक आरोपी को पुलिस ने उसके मूल गांव चम्बा टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चार माह पूर्व टनकपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। मामले में वांछित पांच आरोपी किसी अन्य अपराध में पहले से ही जेल में बंद हैं।
मालूम हो कि रांझावाला रायपुर आदर्श कालोनी नं. छह देहरादून निवासी जितेंद्र सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह और अन्य ने टनकपुर में दिव्यांश निधि लिमिटेड चिटफंड कंपनी खोली थी। जिसमें लोगों से खाते, आरडी और एफडी खुलवाकर लाखों रुपये जमा कराए गए थे, लेकिन बाद में ग्राहकों के रुपये लौटाए बगैर कंपनी बंद कर फरार हो गए। मामले में कार्की फार्म टनकपुर निवासी कंपनी के ग्राहक जीवन सिंह पुत्र गंगा की तहरीर पर पुलिस चार माह पूर्व गत 28 जून को कंपनी के संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409/420, 03 यूपीआईडी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामले के वांछित आरोपी जितेंद्र सिंह पंवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर टिहरी गढ़वाल भेजी गई थी। सर्विलांस की मदद से आरोपी को उसके मूल गांव खरणगांव तोक, जैंतवाड़ी, पोस्ट कुमलटा, तहसील धनौड़ी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लाया गया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खाते की जांच में उसके द्वारा 25 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी में लेनदेन हुआ है। पुलिस टीम में एसएसआई बीएस विष्ट, एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल देवराज सिंह, विक्रम सिंह, विनोद जोशी शामिल थे।
मामले में ये पांच वांछित आरोपी पहले से जेल में हैं बंद
दिव्यांश निधि लिमिटेड कंपनी खोलकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में वांछित भुनार डंगूथा देहरादून निवासी सरदार सिंह रावत पुत्र हरक सिंह रावत, बिहरीगढ़ छुटमलपुर जिला सहारनपुर निवासी मांगे राम पुत्र राजकुमार, बिहारीगढ़ सहारनपुर निवासी बाबू राम राणा पुत्र ज्ञान सिंह, गुलाबगढ़ थाना मांजरा जिला सिरमौर हिमाचल निवासी सरवर अली पुत्र लतीफ मोहम्मद और लक्ष्मीपुर बटोरीवाला थाना विकासनगर देहरादून निवासी बृजपाल पवार पुत्र धरम सिंह पहले से ही अन्य अपराध में देहरादून कारागार में बंद हैं।