टनकपुर पुलिस ने आइसक्रीम फैक्ट्री में हुई चोरी का किया खुलासा, माल समेत तीन गिरफ्तार

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने दो दिन पहले नगर की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया सारा माल बरामद किया गया है।


गत 6 फरवरी को गोवर्धन लाल सिंह पुत्र रूप लाल जी निवासी गलोदिया जिला भीलवाड़ा राजस्थान हाल निवासी तहसील रोड टनकपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी आइसक्रीम की फैक्ट्री के ताले का कुंडा काटकर 4 गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1 टीवी सन्सुई कंपनी की, 01 होम थिएटर, 4 चार बैटरियां तथा 01 इनवर्टर बैटरा एवं 01 फर्राटा पंखे को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 331(4)305(1) बीएनएस दर्ज किया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पूरण सिंह तोमर द्वारा की जा रही थी।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अजय गणपति ने सीओ को चोरी का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन में प्रभारी कोतवाली टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा एवं मुकदमे के विवेचक पूरण सिंह तोमर मय हमराही के अभियुक्त की तलाश में थाना क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो दिन पहले तीन नशेड़ी किस्म के लड़के जो गैस सिलेंडर बेचने के फिराक में थे वह अभी शारदा घाट की ओर गए हैं। इस पर प्रभारी कोतवाल एवं विवेचक ने टीम के साथ शारदा घाट पहुंच कर संदिग्ध हालात में घूम रहे तीन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया।
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि उन्होंने तहसील रोड पर स्थित आइसक्रीम की फैक्ट्री से चोरी किए गए सामान को सालवनी जंगल में छुपा रखा है। उनको बेचने का मौका नहीं मिला था। जिस कारण चोरी के समान को सालवनी के जंगल के पास बनी खंडहर कोठी में छुपा कर रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विकास सक्सेना पुत्र माखनलाल सक्सेना निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 5 टनकपुर उम्र 25 वर्ष, आशीष कुमार कश्यप पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 कोतवाली टनकपुर उम्र 18 वर्ष व राहुल कश्यप पुत्र सुरेंद्र कश्यप निवासी वार्ड नंबर 4 कोतवाली टनकपुर उम्र 19 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी पूरण सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव, कांस्टेबल नासिर हुसैन व उमेश गिरी शामिल रहे।
