टनकपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, दो पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

टनकपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन से पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराया गया काफी सामान भी बरामद हुआ है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टनकपुर के प्रधानाध्यापक देवी दत्त जोशी ने गत 3 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुराना कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन से चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर इंटरएक्टिव पैनल, कंप्यूटर सेट ,लैपटॉप ,प्रोजेक्टर, बायोमेट्रिक अंगूठा मशीन आई स्कैनर इनवर्टर, संपर्क टीवी सेट ओर रसोई के बर्तन, भगौने, परात, कुकर चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। मामले के खुलासे को लेकर टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने सुरागरसी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर काफी सामान बरामद कर लिया। दोनों को जेल भेजा गया।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शुभम आर्य पुत्र हयात राम आर्य निवासी लाल इमली पड़ाव वार्ड नंबर 4 टनकपुर, विशाल सागर उर्फ चिंपू पुत्र हीरा लाल निवासी शारदा चुंगी कोतवाली टनकपुर से लैपटॉप, टीवी, पैनल बोर्ड की टूटी हुई स्क्रीन के 4 टुकड़े बरामद किए हैं। चोरी का सामान अभियुक्तों की निशानदेही पर शारदा बैराज रोड से बरामद किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई बीएस बिष्ट, एचसी लाल बाबू, एजाज अहमद, राम लाल, आशुतोष कुमार शामिल रहे।
