टनकपुर : पुलिस ने 18.18 ग्राम हेरोइन के साथ दो को किया गिरफ्तार

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने नशामुक्त अभियान के क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18.18 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 54540 रुपये आंकी गई है।


एसपी अजय गणपति के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कल बुधवार को चेकिंग पर थी। इस दौरान पुलिस ने मनिहार गोठ अंडर पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18.18 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस के अनुसार देवेन्द्र जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी निवासी ग्राम तरगुन सुरौली जिला पिथौरागढ़ उम्र-25 वर्ष के कब्जे से कुल शुद्ध वजन 13.86 ग्राम व अविनाश पुत्र नन्दन सिंह निवासी दिगरा मुवानी थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष के कब्जे से शुद्ध वजन 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। दोनों के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक थाना टनकपुर राकेश सिंह, हे0का0 कमल कुमार, का0 नासिर, हेड का0 उमेश राणा शामिल रहे।
