चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिपं सोनू बोहरा ने राज्यपाल को सौंपे लधिया क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं के मांग पत्र

Ad
ख़बर शेयर करें -

रीठा साहिब/चम्पावत। गुरु नानक साहब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा रीठा साहिब पहुंचे उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने लधिया क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं के मांग पत्र सौंपे। अपने पति भोला बोहरा के साथ पहुंचीं सोनू बोहरा ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती बोहरा द्वारा महामहिम से वार्ता कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया व लधिया घाटी के विकास के ढेड़ दर्जन से अधिक मांग पत्र उन्हें सौंपे।

राज्यपाल द्वारा उनकी विकास की सोच की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया तथा जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास में हरसंभव सहयोग करने की बात कही। मांग पत्र में सोनू बोहरा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़ा मेहता को उच्चीकृत कर 50 बैड का हॉस्पिटल बनाए जाने, लधियाघाटी रीठासाहिब में महाविद्यालय की स्थापना, गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब के समीप लधिया नदी व रतिया नदी में मोटर पुल बनाए जाने, रीठा चूनाघाट मोटर मार्ग किमी 37 से गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब को लिंक मोटर मार्ग की स्वीकृति दिलाए जाने, लधियाघाटी रीठासाहिब में उप तहसील की स्वीकृति, रीठा साहिब में स्थाई हैलीपैड व सर्किट हाउस की स्वीकृति प्रदान किए जाने, लधियाघाटी में स्टेडियम का निर्माण करवाए जाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंगराड़ा के भवन का निर्माण कराए जाने, लधिया व रतिया नदी की सहायक नदियों को सारा योजना के जन्तर्गत पुनर्जिवित व संरक्षण का कार्य करवाए जाने, लधियाघाटी के मछियाड़, साल, टांण, परेवा, धरसों, बिनवाल गांव, गोलडांडा, नौलिया गाव, बाल्लातड़ी, टाक बल्वाड़ी, सकदेना व निलौटी ग्राम पंचायतों को सारा व जलागत योजना में जोड़ने की स्वीकृति प्रदान किए जाने, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेलाबाग में पैदल पुल स्वीकृत किए जाने, रीठा साहिब के गहार गधेरे में 20 किलो मेगावाट की जल विद्युत परियोजना बनाए जाने की मांग की है।

Ad

इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध धाम गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब के साथ साथ मां शीला देवी धाम सेलाबाग मछियाड़, मां नन्दा देवी मंदिर चमोली चौड़ा मेहता, शिव आदित्य मंदिर रमक को मानसखंड मंदिर माला में जोड़ने की भी मांग उठाई है। जिपं सदस्य बोहरा ने 10 वर्षों से अधिक का समय पूरा करने वाले राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में तैनात अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किए जाने की मांग की है।