टनकपुर : पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

टनकपुर। पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटा गया माल व नकदी बरामद की गई है। कुछ रुपयों को उन्होंने स्मैक खरीदने में खर्च कर दिया।

रविवार को नादिर अली पुत्र जाबिर अली निवासी मनिहारगोठ ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि कमल उर्फ भानी व यश गुप्ता ने उसके पिता से 5100 रुपए नगद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड व कबाड़ की फेरी लगाने वाला लाइसेंस लूट लिया। इस पर पुलिस पने धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में घटना के अनावरण को पुलिस टीम गठित की गई। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर अभियुक्त कमल सिंह भंडारी उर्फ भानी पुत्र नेत्र सिंह भंडारी हाल निवासी इमली पड़ाव टनकपुर व यश गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी पूर्णागिरी विहार कॉलोनी टनकपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूटे गए रुपयों में से 4400 रुपए, एक आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, वादी के पिता के कबाड़ के फेरी के लाइसेंस को बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि शेष धनराशि को उनके द्वारा स्मैक का नशा करने के लिए खर्च कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई है। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल विक्रम सिंह, सुरेंद्र गिरी शामिल रहे।
