चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने अकेले मिली युवती को सुरक्षित परिजनों से मिलवाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने गुमशुदा बरामदगी को लेकर जनपद चम्पावत में प्रचलित अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली टनकपुर क्षेत्र में अकेले घूमते पाये जाने पर वर्षा उर्फ सुहानी पुत्री नरेश निवासी राजीव कालोनी थाना सुनगड़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष जिसकी मानसिक स्थिति सही प्रतीत न होने पर सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया था। जिसकी प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत द्वारा नियमानुसार काउन्सिलिंग के उपरान्त परिजनों को सूचना दिये जाने के बाद वर्षा उर्फ सुहानी की माता जयन्ती देवी पत्नी नरेश निवासी राजीव कालोनी थाना सुनगड़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश जो थाना हाजा पर उपस्थित आयी बालिका को उसकी मां की सुपुर्दगी में देकर सुपुर्दगी किया गया है।