टनकपुर # चोरी की घटना में लिप्त तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


टनकपुर। वांछित ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत टनकपुर पुलिस ने स्कूल कार्यालय में हुई चोरी की घटना में लिप्त तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय ने वांछित/ईनामी/गैर जमानती वारटों की तामीली, हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए एक माह का विशेष अभियान शुरू किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक जनपद चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में संगीन अपराधों में 07 साल से वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, जनपद के अपराधों मे गैर राज्यों तथा राज्य में रहने वाले फरार ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंटों की तामील कर वारंटियों को गिरफ्तार करने, हिस्ट्रीशीटर का भौतिक रूप से सत्यापन कर संगीन अपराधों में लिप्त पेशेवर /सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सक्रिय अपराधियों का सत्यापन, चिह्नीकरण एवं कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए सभी थाऩा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में टनकपुर पुलिस ने गुरुवार को थाने में पंजीकृत वाद संख्या 07/21 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि (स्कूल कार्यालय के अन्दर से चोरी) की घटना में वांछित तीन वारंटियों अनस अंसारी पुत्र स्व. अफजल अंसारी, निवासी मेन मार्केट, वार्ड नंबर 2, टनकपुर, अजय उर्फ अज्जू पुत्र गणेश राम, निवासी वार्ड नंबर 04, इमली पड़ाव, टनकपुर व अर्जुन सक्सेना पुत्र स्व. मुकेश सक्सेना, निवासी वार्ड नंबर 7, थाना टनकपुर को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक निशु गौतम, कांस्टेबल सचिन कुमार, उमेश गिरी व सुरेंद्रनाथ शामिल रहे।

