टनकपुर : ग्रामीणों ने भू-कटाव रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की उठाई मांग
टनकपुर/चम्पावत। शारदा नदी के भू-कटाव से प्रभावित ग्राम सभा उचौलीगोठ, गैंडाखाली, थ्वालखेड़ा और नायकगोठ के ग्रामीणों ने प्रशासन से भू-कटाव रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
बुधवार को तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने एसडीएम आकाश जोशी को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर कहा कि बूम क्षेत्र में शारदा नदी का कटाव उचौलीगोठ ग्राम सभा की ओर बना है। पूर्णागिरि मार्ग भी कटाव की जद में है। बाटनागाड़ का मलबा वैकल्पिक तौर पर नदी के किनारे डलवाने और फायर सर्विस के पास बनाए लंबे ब्लाॅक को बूम क्षेत्र में भी डालने की मांग की। इसके अलावा गैंडाखाली नंबर तीन इंटर काॅलेज, गैंडाखाली नंबर तीन के कालसन मंदिर, एडी मंदिर, मौनी बाबा आश्रम की ओर हो रहे कटाव को रोकने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा है कि सुवागोठ खेतखेड़ा में खेल मैदान भी नदी में कट कर बह गया है। नदी का बहाव खेतखेड़ा की ओर हो गया है। खेतखेड़ा, फायर स्टेशन, हनुमानगढ़ी भी खतरे की जद में है। उन्होंने कहा है कि शारदा नदी के अप स्ट्रीम में खनन कार्य बंद होने से नदी का रुख एक ओर होने से भू-कटाव हो रहा है। उन्होंने अप स्ट्रीम में खनन कार्य खोल कर पानी का रुख सही कराने और भू कटाव की समस्या को गंभीरता से लेकर मौका मुआयना कर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में गणेश सिंह महर, मनोज कुमार, त्रिलोक सिंह, जितेंद्र सिंह महर, श्याम सिंह महर, पान सिंह, हेम जोशी, त्रिलोक सिंह, गणेश सिंह, जीत सिंह, सुंदर सिंह, पुष्कर सिंह समेत अनेक ग्रामीण शामिल रहे।