जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर पुलिस ने गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने व्यापार मंडल, टैक्सी, ई रिक्शा यूनियन व रेडी ठेली यूनियन के साथ गोष्ठी कर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को कोतवाली में आयोजित गोष्ठी में कोतवाल हरपाल सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने लोगों को बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होने के कारण पुलिस मुख्यालय व प्रशासन से पुनः कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करवाने को कहा गया है। सभी से कहा गया कि वे सतर्कता बरतते हुए स्वयं भी मास्क सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों में मास्क लगाकर ही सामान बेचें तथा ग्राहकों को भी मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। कहा कि सवारी वाहन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए चालक व सवारी द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहना होना चाहिए। चेतावनी दी कि यदि दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने लोगों को सीमावर्ती में क्षेत्र में होने वाली मानव तस्करी, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी देते हुए इस तरह के अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक किया। साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको के बारें में भी जागरूक किया। इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता न0 1098, 112 तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गौरा शक्ति मोबाईल ऐप, पब्लिक आई ऐप, ट्रैफिक आई ऐप के बारें जानकारी देते हुए सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी। नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में देने के साथ ही साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए रोकथाम के उपाय बताए गए। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, महामंत्री संजय पांडे, लघु व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशुल हसन, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad