सात माह से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को टनकपुर पुलिस ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर पुलिस को शनिवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती घूमते हुए मिली थी। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया। युवती की मानसिक स्थिती सही नहीं थी। उसके कपड़े व बाल आदि अधिक समय से बदले व साफ न होने के कारण युवती को थाने पर नियुक्त महिला कर्मचारियों के माध्यम से स्नान करवाने के बाद प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत ने महिला के लिए नये वस्त्र मंगवाकर दिये। सांत्वना देते हुए पूछताछ करने पर युवती अपना सही नाम पता नहीं बता पा रही थी, जिसके बाद युवती के थाना टनकपुर में सुरक्षित होने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने पर युवती का नाम सरिता अधिकारी पुत्री स्व. मदन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम भगौला सिमलखेत चम्पावत होना पता चला। इसके बाद युवती के परिजनों को थाने पर बुलाकर उसे सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बताया कि युवती करीब 07 माह से अपने घर से लापता हो गयी थी। युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किये जाने पर परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

