टनकपुर # पुलिस ने बरामद किए सागौन के चार अवैध गिल्टे

टनकपुर। मनिहारगोठ पुलिस ने सागौन के चार अवैध गिल्टे बरामद किए हैं। शुक्रवार की रात गश्त के दौरान मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज तेज कुमार को करीब साढ़े 11 बजे मुखबिरखास से लकडी तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ रेलवे पटरी टावर मनिहारगोठ के पास दबिश दी। लकड़ी तस्करों को पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही भनक लग गई और वह अन्धेरे का फायदा उठाकर तस्कर सागौन के गिल्टे वहीं फेंक कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। तस्कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से अवैध रूप से काटे गए चार गिल्टे सागौन बरामद हुई किए गए। बरामद माल को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी तेज कुमार, कांस्टेबल अशरफ खान, हेमचंद्र शामिल रहे।

