टनकपुर : पुलिस ने गुमशुदा हुई नाबालिग को कानपुर से किया बरामद, एक गिरफ्तार

टनकपुर। नगर क्षेत्र से गुमशुदा हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने कानपुर से बरामद किया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।


नगर के एक वार्ड से नाबालिग लड़की घर में बिना बताए चली गई थी। परिजनों ने लम्बे समय तक ढूंढ खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में उसकी मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने धारा 365 के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। अभियोग के अनावरण एवं गुमशुदा की बरामदगी के लिए अपर उप निरीक्षक सावित्री सैला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिसने नाबालिग बच्ची की बरामदगी को अथक प्रयास किए। 6 जून को गुमशुदा की तलाश/ बरामदगी को कानपुर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि बच्ची की बरामदगी को सर्विलांस की सहायता भी ली गई। पुलिस टीम ने कानपुर में कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त आदेश शर्मा पुत्र बृजपाल शर्मा निवासी मोहल्ला बमनपुरी थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) उम्र 20 वर्ष के कब्जे से सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना टनकपुर लाया गया।
अभियोग में पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादवी व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी में टनकपुर पुलिस टीम में कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, अपर उप निरीक्षक सावित्री सैला, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे सर्विलांस सेल, कॉन्स्टेबल देवराज सिंह शामिल रहे।
