टनकपुर पुलिस ने पांच घंटे में बरामद की चोरी की बाइक, एक गिरफ्तार
टनकपुर। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे से पहले बाइक बरामद करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। सोमवार को अतिंम मैसी पुत्र हैरल्ड मैसी निवासी वार्ड नंबर 11 ज्ञानखेडा टनकपुर ने पुलिस को सूचना दी थी कि रात्रि करीब साढ़े 12 बजे घर के बाहर बरामदे में खडी मोटर साइकिल संख्या UP24-AD-4936 चोरी हो गई।
सूचना के आधार पर पुलिस ने धारा 379 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की विवेचना एसआई अंजू यादव के सुपर्द की गई। मोटर साइकिल चोरी हो जाने के बारे में प्रभारी निरीक्षक ने व्टसअप ग्रुप व डीसीआर के माध्यम से सभी अधिकारी/ कर्मचारी गणों को अवगत कराते हुए चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में चैकिगं के निर्देश दिये गये। विवेचक एसआई अंजू यादव मय पुलिस टीम के मोटर साइकिल की पतारसी सुरागरसी एवं चैकिगं को रवाना होकर मुख्य राजमार्ग बनबसा ज्ञानखेडा तिराहे से पूर्व 200 मीटर पहले चैकिगं के दौरान चोरी की बाइक मय अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र नेतराम निवासी ग्राम पचगवाँ विलसन्डा पीलीभीत उ0प्र0 को समय करीब समय 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपराध घटित होने के पाँच (5) घन्टे में घटना का अनावरण किया गया है। जिसमें मुख्य भूमिका हैड कानि0 गोपाल कोहली की रही है। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसआई अंजू यादव, हैड कानि0 गोपाल कोहली व हो0गा0 नीरज बिष्ट शामिल रहे।