टनकपुर : पुलिस ने 4.62 लाख के खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए
खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान
टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने पिछले दिनों में खोए हुए मोबाइल रिकवर कर लोगों को वापस लौटाए। जो मोबाइल लौटाए गए हैं उनका मूल्य 4.62 लाख रुयये आंका गया है। खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिली।

गुरुवार को कोतवाली परिसर में एसपी अजय गणपति की मौजूदगी में लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए गए। पिछले दिनों पुलिस की साइबर सेल में मोबाइल खोने के 37 मामले दर्ज हुए थे। एसपी अजय गणपति के आदेश पर मोबाइल बरामदगी के लिए सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर चेतन रावत के नेतृत्व में कोतवाली टनकपुर की विशेष टीम द्वारा सर्विलांस सेल /CEIR पोर्टल की मदद से खोए हुए मोबाइल फोनों की लोकेशन ट्रेस कर कुल 37 एंड्रॉइड मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों- पीलीभीत, बरेली, गाज़ियाबाद, बदायूं , शाहजहांपुर,आगरा, मुज़फ्फरनगर तथा अन्य जनपदों/राज्यों से बरामद किए गए।





गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने टनकपुर कोतवाली में सभी मोबाइल फोन संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किए गए। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹4,62,000 रुपये आंकी गई है। इस दौरान एसपी ने लोगों को संचार साथी एप, CEIR पोर्टल एवं साइबर फ्रॉड के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं लोगों ने खोए हुए मोबाइल मिलने पर पुलिस की प्रशंसा की।

