क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर मय माल गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में खड़े वाहनों में कलपुर्जे व अन्य सामान की चोरी का खुलासा सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चुराया गया सारा माल बरामद हुआ है।

मंगलवार को रोडवेज के सीनियर फोरमैन सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा टनकपुर डिपो सहायक महाप्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में नीलामी के प्रयोजन से खड़े वाहनों से इंजन फैन विस्कस सहित, रेडियेटर अपर टैंक, एयर फिल्टर पाईप, टर्बों चार्जर एल्युमिनियम पाईप, गेयर लिवर व ऑयल फिल्टर चोरी कर लिया। पुलिस ने टनकपुर थाने में मु0अ0सं0- 137/2024 धारा 303/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटना के अनावरण को पुलिस टीम गठित की गयी। टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्त जगदीश सिंह पुत्र स्व. नन्हे लाल, निवासी वार्ड नं0 3, अम्बेडकर नगर, टनकपुर को टनकपुर क्षेत्र से मय चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त थाना टनकपुर का प्रचलित दुराचारी (हिस्ट्रीशीटर ) है। जिसके विरुद्ध टनकपुर में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

आपराधिक इतिहास :-
01- मु0अ0सं0 1940/ 2011 धारा 41/ 109 सीआरपीसी
02- मु0अ0सं0 25/ 2011 धारा 457, 380, 411 भादवि
03- मु0अ0सं0 40/ 2012 धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम
04- मु0अ0सं0 25/ 2013 धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम
05- मु0अ0सं0 55/ 2019 धारा 454, 380, 411 भादवि
06- मु0क्र0सं0 10550/ 2019 धारा 3/ 4 गुण्डा अधिनियम
07- मु0अ0सं0 137/ 24 धारा 303, 317(2) बीएनएस

पुलिस टीम-
01- उ0नि0 राकेश कठायत थाना टनकपुर
02- कानि0 271 उमेश गिरी
03- कानि0 230 विक्रम सिंह