चंपावतटनकपुर

टनकपुर : यूपी में सिविल जज बने प्रज्ज्वल का समारोहपूर्वक हुआ सम्मान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील सभागार में ‘जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी’ के तत्वाधान में आयोजित समारोह में लाइब्रेरी के होनहार छात्र प्रज्ज्वल अग्रवाल का सम्मान किया गया है। मालूम हो कि प्रज्जवल का चयन यूपी में सिविल जज के रूप में चयन हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन नितिन शाह व एसडीएम आकाश जोशी रहे। विशिष्ट अतिथि सिटीजन लाइब्रेरी के वरिष्ठ संरक्षक रोहिताश अग्रवाल रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल चौधरी पिंकी और अमित जोशी ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितिन शाह व आकाश जोशी ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा के संबंध में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। सभी को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। उन्होंने सिविल जज बने प्रज्ज्वल अग्रवाल को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान प्रज्ज्वल अग्रवाल ने उत्तराखंड अधीनस्थ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक एवं पुस्तकालय के संस्थापक हिमांशु कफल्टिया, सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश अग्रवाल और अन्य सहयोगियों का आभार प्रकट किया। वरिष्ठ संरक्षक रोहिताश अग्रवाल ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं से मेहनत और लगन के साथ परीक्षा की तैयारी करने की बात कही। सभी को बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की। कार्यक्रम का संचालन सौरभ कलखुडिया ने किया। इस अवसर पर नवल किशोर तिवारी, युवराज कोहली, मोहित देउपा, सुभाष अधिकारी, ईशु अग्रवाल, सुभाष बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, अंकित, राकेश, ललित, अंजलि आदि मौजूद रहीं।