क्राइमचंपावतनवीनतम

टनकपुर : प्राचार्या ने अभाविप नेता से जताया जान का खतरा, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। अभाविप नेता पर राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या से अभद्रता करने का आरोप लगा है। प्राचार्या शिकायत पर आरोपी छात्र नेता के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी ने अभाविप नेता राजेंद्र सिंह राजू पर अभद्रता करने, डराने-धमकाने, राजकीय कार्यों में बाधा डालने और छात्र-छात्राओं को बुलाकर घेराव करने का आरोप लगाया है। 29 अगस्त की इस घटना की शिकायत प्राचार्या ने 30 अगस्त को की। जिसमें कहा गया है कि बजट न होने के चलते फुटबॉल किट उपलब्ध न कराने का निर्णय क्रीड़ा समिति ने लिया था। बावजूद इसके राजेंद्र सिंह ने उनके साथ अभद्रता की, डराया-धमकाया और कुछ अन्य छात्रों के साथ मिलकर घेराव भी किया। तहरीर में प्राचार्या ने हालातों के मद्देनजर जान के खतरे का भी अंदेशा जताया है। प्राचार्या की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी छात्र राजेंद्र सिंह राजू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 351 (2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अभाविप के नगर मंत्री सनी यादव ने कहा कि राजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमे गलत हैं। इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि राजेंद्र छात्र हितों की लड़ाई के लिए साथ दे रहे हैं और धरना प्रदर्शन में सहयोग कर रहे हैं। कहा कि अभाविप की ओर से उठाई जा रही मांगों व समस्याओं को हल करने के बजाय कॉलेज प्रशासन छात्रों पर ही मुकदमे दर्ज करा रहा है। परिषद इसका पुरजोर विरोध करेगा।