टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : प्रवेश के लिए प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने नगर में एक प्रदेश एक प्रवेश के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस बीच जीजीआईसी, जीआईसी, सेंट फ्रांसिस स्कूल आदि में प्रवेश को लेकर जागरूक किया। सोमवार को प्राचार्य डाॅ. अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश विषयक जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्य ने बताया कि नगर के विभिन्न विद्यालयों में संपर्क कर प्रवेश की जानकारी के लिए आवश्यक बैनर चस्पा किए गए। अवगत कराया कि 30 अप्रैल से समर्थ पोर्टल पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर संबंधित पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं, अंतिम तिथि 31 मई है। पंजीकरण के लिए समर्थ पोर्टल ukadmission.samarth.ac.in में जाकर आवश्यक सूचना भरने के बाद मात्र 50 रुपये फीस में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। एक जून से 20 जून तक काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रवेश दिए जाएंगे।

Ad