चंपावतटनकपुरनवीनतम

तीन दिन बाद खुला टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग, तीर्थयात्रियोें ने ली राहत की सांस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर तीन दिन बाद यातायात सुचारू हो गया है। मालूम हो कि पूर्णागिरि मार्ग पर बांटनागाड के समीप 14 अगस्त की देर शाम बिसोरिया पहाड़ी से अत्यधिक मलवा आ गया। जिस कारण जाम लग गया था। एसडीएम आकाश जोशी ने बुधवार को बाटनागाड़ पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया और जाम खोलने में लगे अफसरों को 24 घंटे कार्य कर जल्द से जल्द रोड खोलने के निर्देश दिए थे। बुधवार की रात एसडीएम आकाश जोशी की मौजूदगी में मलवा हटा कर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिसके बाद मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे दर्शनार्थियों ने राहत की सांस ली और अपनी आगे की यात्रा शुरू की। वहीं स्थानीय लोगों का भी आवागमन शुरू हो गया है। मार्ग सुचारू होने पर पूर्णागिरि मंदिर समिति समेत अन्य व्यापारियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है। उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के सहयोग से मार्ग को सुचारू होने में सफलता हासिल की है।

Ad