नवीनतम

टनकपुर : लोगों के कड़े विरोध के बाद रेलवे प्रशासन शुरू नहीं कर सका अतिक्रमण हटाओ अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शनिवार को नगर से सटे क्षेत्र में रेलवे प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी की गई थी, लेकिन लोगों के कड़े विरोध के बाद रेलवे प्रशासन की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू नहीं कर सका। वहीं जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बा रेलवे की टीम को अपने कदमों को वापस खींचना पड़ा।.

बताया जा रहा है कि सोमवार को तहसील और पालिका प्रशासन की मौजूदगी में संयुक्त सर्वे करने के उपरांत ही अगली कार्रवाई अमल में लाया जाना तय हुआ था। आज की कार्रवाई के दौरान रेलवे विभाग की ओर से स्टेशन अधीक्षक के डी कापड़ी, आरपीएफ उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश सहित रेलवे बल मौजूद रहा।

अतिक्रमण के मामले में रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर राम आनंद ने बताया कि भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन में कई प्रकार के कार्य निर्माणधीन हैं। लेकिन रेलवे की भूमि में अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की वजह से निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। बताया कि टनकपुर रेलवे परिसर के आसपास दोनों तरफ सड़क किनारे पर अतिक्रमण है। इस दौरान सड़क के दोनों और कच्चे और पक्के मकान बने हुए हैं। अभी दो रोज पूर्व भी रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें रेलवे ने मौके से दो खोखे सहित अन्य अतिक्रमण को हटाया था। आज शनिवार को भी रेलवे प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जाना था।

इधर रेलवे प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को हटाने की सारी की सारी तैयारी उस वक्त धरी की धरी रह गई, जब जिलाधिकारी का फरमान आया। इससे पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान की चपेट में आ रहे लोगों ने वन विकास निगम के सदस्य हरीश चंद्र भट्ट व पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराया। कहा कि पिछले कई दिनों से वर्षा भी हो रही है। ऐसे में हम जाएं तो जाएं कहां। इस पर वन विकास निगम के सदस्य हरीश चंद्र भट्ट और पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। इस बीच हरीश भट्ट की रेलवे अफसरों से गरमा गरमी भी भी हो गई। हरीश भट्ट ने दूरभाष पर डीएम से वार्ता की और कहा कि यह सभी प्रभावित लोग पिछले कई वर्षों से यहां पर निवास कर रहे हैं, जबकि पूर्व में हुई बैठकों में यह निर्देश दिया गया था कि जब तक संयुक्त रूप से सर्वे ना हो कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने संयुक्त सर्वे किए जाने की मांग की। हरीश भट्ट से वार्ता होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई को रोक दिया। अगली कार्रवाई सोमवार तक होने की बात कही गई है। जिसमें तहसील और रेलवे प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से सर्वे कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी से वार्ता करने के दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमजद हुसैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, मंडल महामंत्री शशांक गोयल, सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड