टनकपुर : टैक्सी यूनियन और पार्किंग ठेकेदारों की कटेगी आरसी
टनकपुर। प्रशासन टैक्सी यूनियन और पार्किंग ठेकेदार की आरसी काटने की तैयारी में है। टैक्सी यूनियन और पार्किंग ठेकेदारों पर मेला प्रशासन का 40 लाख से अधिक का बकाया शेष है। इस वजह से प्रशासन को अन्य भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने डीएम को पत्र लिख इनकी आरसी काटे जाने की मांग की है।
पूर्णागिरि मेले का समापन हुए पांच माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक ठेकेदारों ने बकाए का भुगतान नहीं किया है। मेले में व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए मेला समिति ने इन ठेकेदारों को पार्किंग, मुंडन और टैक्सी संबंधी कई टेंडर कराए गए थे। जिनके भुगतान से मेले का संचालन होता है। जिला पंचायत एएमए भगवत पाटनी ने बताया कि मेला अवधि शुरू होने से पहले पार्किंग और मुंडन का ठेका 70 और टैक्सी यूनियन का ठेका 30 लाख में टेंडर छूटा था। मुंडन ठेकेदार ने लगभग सारा पैसा मेला प्रशासन कोष में जमा कर दिया है। वहीं पार्किंग ठेकेदार ने 30 लाख रुपए प्रशासन कोष में जमा कर दिए हैं। जिसमें 15 लाख रुपए की एफडी जमा है। लेकिन अभी भी 25 लाख रुपए प्रशासन का शेष बचा है। वहीं टैक्सी यूनियन के ठेकेदार ने अभी तक 13.60 लाख का भुगतान किया है। लेकिन अभी भी 17.40 लाख रुपए का भुगतान शेष हैं। मेला समाप्ति के बाद भी अभी तक ठेकेदारों ने बकाया जमा नहीं किया है। एसडीएम ने डीएम को पत्र लिखकर जल्द बकाएदारों की आरसी काटे जाने का अनुरोध किया है।
टैक्सी और पार्किंग के ठेकदारों का करीब 40 लाख बकाया है। मुंडन ठेकेदार ने लगभग सारा पैसा जमा कर दिया है। इन बकाएदारों की आरसी काटे जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम, टनकपुर