टनकपुर : महाशीर को मारने के मामले की दर्ज होगी रिपोर्ट, एसडीएम ने दिए निर्देश
टनकपुर/चम्पावत। नियमों को ताक पर रख काली नदी में एक एंग्लर द्वारा महाशीर मछली को मारे जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होगी। इसको लेकर एसडीएम टनकपुर ने कोतवाली पुलिस को निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने ये निर्देश महिला मंगल की मांग पर जारी किए गए हैं।
महिला मंगल दल कालीगूंठ को 9 नवंबर को एंगलिंग के लिए परमिट जारी किया गया था। इस परमिट से राजस्थान के जयपुर के आसिफ रजा खान चूका क्षेत्र से एंगलिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने एंगलिंग के नियमों को तोड़ते हुए महाशीर मछली को मार डाला। वीडियो वायरल होने के बाद चम्पावत जिले के मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने 11 नवंबर को परमिट निरस्त कर दिया। मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल के परमिट निरस्त करने के एक दिन के बाद 13 नवंबर को वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने भी महिला मंगल दल की शिकायत पर विभागीय जांच शुरु कर दी थी। आज महिला मंगल दल के एसडीएम को दिए गए पत्र के बाद पुलिस कार्रवाई शुरु होने के आसार बढ़ गए हैं। महिला मंगल दल के ज्ञापन के बाद एसडीएम आकाश जोशी ने 14 नवंबर को टनकपुर के थानेदार को पत्र भेज महाशीर मछली की हत्या करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस पत्र के आधार पर जरूरी कार्रवाई कर रही है।